Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 00:12

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ‘दक्षिण भारतीय शिक्षा समाज’ (एसआईईएस) द्वारा पुरस्कार में मिले ढाई लाख रूपये को दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल सुभाष चंद तोमर के परिजनों को दान में देने का फैसला किया है।
एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन में यह कांस्टेबल घायल हो गये थे और उनकी आज मौत हो गई।
उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और उम्मीद जताई कि सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों से निबटने वाले कानून में बदलाव करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 00:12