Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 21:53
नई दिल्ली : राजधानी में 23 वर्षीय छात्रा के सामूहिक बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान तीन दिन तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो के नौ स्टेशनों को आज शाम खोल दिया गया।
दिल्ली मेट्रो ने अपने व्यस्ततम स्टेशन राजीव चौक के साथ ही बाराखंभा रोड, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और खान मार्केट को शाम पांच बजे खोल दिया गया। बाद में केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और रेस कोर्स स्टेशन को भी खोल दिया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की ओर से कहे जाने के बाद दिल्ली मेट्रो ने रविवार से ही इन स्टेशनों को बंद किया हुआ था। राजीव चौक स्टेशन रविवार को खुला था, लेकिन कल और आज यह बंद रहा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 21:53