गैंगरेप पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान-Delhi High Court took cognizance Gangrep

गैंगरेप पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

गैंगरेप पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया संज्ञानज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली गैगरेप मामले में संज्ञान लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चलती बस में बलात्कार मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त से दो दिन के अंदर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पीड़ित और उसके मित्र को बेहतरीन इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने को कहा ।

उच्च न्यायालय ने पुलिस आयुक्त से दो दिन में उस इलाके की पुलिस गश्त का ब्यौरा देने को भी कहा जहां चलती बस में 40 मिनट तक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

इस बीच अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़ित लड़की के दोस्त को सफदरजंग अस्तपाल में इलाज करने के डिस्चार्ज कर दिया गया। दिल्ली गैंगरेप मामले के मुख्य ड्राइवर राम सिंह को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उसके भाई मुकेश ,विनय शर्मा और पवन गुप्ता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अब भी इस मामले में 2 अपराधियों की तलाश कर रही है।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 12:07

comments powered by Disqus