Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 23:23

दिल्ली : दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। सुषमा ने कहा कि उन्होंने स्थिति के समाधान के लिए बैठक बुलाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात की है।
उन्होंने वेबसाइट ट्विटर पर कहा, कृपया हिंसा नहीं करें। यह समाधान नहीं है। यह हमारा देश है। यह हमारी समस्या है। हम निश्चित तौर पर समाधान चाहते हैं। सुषमा ने कहा, मेरे नौजवान मित्रों हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं। आपका गुस्सा जायज है। परंतु आप हमें कुछ समय दीजिए। उन्होंने ने यह भी सुझाव दिया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को रात के समय गश्त लगाने के साथ ही थानों का दौरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा, जब मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी तो कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब थी। मैंने वादा किया था कि ‘मैं रात में जागूंगी ताकि दिल्ली वाले चैन से सो सकें। सुषमा वर्ष 1998 में 13 अक्तूबर से तीन दिसंबर तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं। उधर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि युवाओं का विरोध प्रदर्शन खतरे की घंटी है और यह संप्रग सरकार के लिए चेतावनी है जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में बूरी तरह से विफल रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 23:23