Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 10:54

नई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 साल की छात्रा को ‘‘ भारत की बहादुर पुत्री ’’ करार देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी कदम उठाये जाएंगे ।
राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक बहादुर लडकी थी जो अंतिम समय में भी अपने जीवन और सम्मान के लिए लडी। वह सच्ची नायिका है और भारतीय युवाओं एवं महिलाओं के उत्कृष्टता का प्रतीक है। देश भारत की इस बहादुर पुत्री के निधन पर शोक मनाएगा।
छात्रा के साथ चलती बस में छह लोगों ने बलात्कार और बर्बरता की थी। करीब 13 दिन जीवन और मौत के बीच झूलने के बाद छात्रा का आज तडके सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने छात्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें युवती के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उसे भारत की पुत्री सही ही कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केवल छात्रा के परिवार ने उसे नहीं खोया है, आज हर भारतीय यही महसूस कर रहा है कि उसने कुछ खो दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 10:54