Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 12:50

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरूण जेटली ने सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आज कहा कि कानूनों में संशोधन की आवश्यकता है । साथ ही कहा कि ऐसा माहौल बनाये जाने की जरूरत है, जहां महिलाएं समान रूप से सुरक्षित रह सकें ।
जेटली ने कहा कि हमारे सबके सिर आज शर्म से झुक जाने चाहिए कि एक युवती बर्बरता और दरिन्दगी का शिकार बनी । ऐसे माहौल की शिकार बनी, जो महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है ।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने कहा कि युवती की मौत से पूरे समाज की अंतरात्मा हिल गयी है । हमें अब आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि अपने कानूनों, न्यायिक प्रक्रिया और नागरिकों का अंतर्मन कैसे सुधारा जाए ताकि महिलाएं सम्मान के साथ बेहतर माहौल में रह सकें ।
उन्होंने कहा कि युवती और उसका साथी देर तक सडक पर पड़े रहे और किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। हमें भारत में ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, जहां किसी भी महिला के साथ ऐसा बर्ताव न हो । (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 12:50