गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध: पीएम

गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध: पीएम

गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध: पीएम ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को अब सिंगापुर के एक अस्पताल में सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने इस दुष्कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त भी किया। प्रधानमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरा आश्वासन है कि हमारी सरकार दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस के 127 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस मुख्‍यालय पर आयोजित समारोह में भी शिरकत की।

दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बनी 23 वर्षीया पीड़िता को इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया है। वहां भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

First Published: Friday, December 28, 2012, 11:55

comments powered by Disqus