Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 12:12

सिंगापुर : दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की 23 वर्षीय पीड़ित युवती को बहुत नाजुक हालत में गुरुवार सुबह यहां के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मरीज आज सुबह माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में बहुत नाजुक हालत में लाई गई।
प्रवक्ता ने कहा कि उसकी जांच चल रही है और अस्पताल भारतीय उच्चायोग के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम अनुरोध करते हैं कि मरीज और उसके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए। इससे पहले सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा था कि युवती को लेकर आया विमान चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह सात बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे) उतरा। युवती को भारत से बाहर ले जाने का निर्णय भारत सरकार के सबसे उपरी स्तर पर लिया गया।
गत 16 दिसंबर को युवती के साथ एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे बर्बरता से मारा-पीटा गया। इसके बाद पिछले दस दिन से दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में उसका इलाज किया जा रहा था। युवती अस्पताल में ज्यादातर समय वेंटिलेटर पर थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 12:12