Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 19:45

नई दिल्ली : सामूहिक दुष्कर्म व हिंसा के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गई 23 वर्षीया युवती का मौत का सफर एक फिल्म के साथ शुरू हुआ। अपने मित्र के साथ फिल्म देखने के बाद बस से लौटना इस युवती के लिए भारी पड़ गया। दक्षिण दिल्ली के साकेत में फिल्म देखने के बाद युवती व उसका मित्र मुनिरका पहुंचे थे। वहां से उन्होंने सड़क किनारे खड़ी एक निजी बस पकड़ी। यह 16 दिसम्बर की देर शाम की घटना है।
बस चालक व उसमें मौजूद अन्य सदस्यों ने उनसे कहा कि वे उन्हें पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में छोड़ देंगे। लेकिन यह झूठ था, पर बस में चढ़ी युवती व उसके मित्र के पास उन पर शक करने की कोई वजह नहीं थी और यह उनकी बहुत बड़ी भूल थी।
यह बस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हाथों में थी। इनमें बस चालक व कंडक्टर भी शामिल थे।
दिन के समय यह बस स्कूली बच्चों को छोड़ती थी। रात के समय बस मालिक बस को चालक व कंडक्टर के साथ छोड़कर चला जाता था। उसे इन लोगों के इरादे पता नहीं थे।
बस में चढ़ी युवती व उसके मित्र को यह भी नहीं पता था कि हाल ही में वहां एक व्यक्ति के साथ लूट कर उसे बाहर फेंक दिया गया था। वह व्यक्ति पुलिस के पास गया था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पुलिस के मुताबिक जब बस चलनी शुरू हुई तो छह आदमी युवती को खींचकर पीछे की ओर ले गए। उसके इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसके दोस्त ने भी इसका विरोध किया और उसे भी पीटा गया।
बस में मौजूद इन छह लोगों ने युवती के साथ 40 मिनट तक सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे लोहे की एक छड़ से भी प्रताड़ित किया।
इसके बाद उन्होंने युवती व उसके मित्र को महिपालपुर पर सड़क किनारे फेंक दिया। वहां से गुजरते लोगों में से किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। तब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लोगों की नियमित गश्त के दौरान उन पर नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पीड़िता जब सफदरजंग अस्पताल पहुंचाई गई तो डॉक्टर्स ने कहा कि उन्होंने कभी किसी दुष्कर्म पीड़िता को इतनी खराब दशा में नहीं देखा था।
सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के विरोध में देशभर में आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया व दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की। प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली में एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई।
जिंदगी और मौत के बीच झूलती पीड़िता को बुधवार रात इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया था लेकिन वहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:35