Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 16:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : चलती बस में मेडिकल छात्रा से बलात्कार मामले में मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि लड़की की हालत में कल से थोड़ा सुधार है लेकिन उसकी स्वास्थ्य स्थितियां चिंताजनक हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि लड़की का लिवर ठीक तरीके से काम कर रहा है। खून के जमने की शक्ति अब सामान्य हो गई है। वह होश में है और बात कर रही है। लड़की की हालत सोमवार से थोड़ी बेहतर है लेकिन उसकी स्वास्थ्य स्थितियां चिंताजनक हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक लड़की की ब्लीडिंग काबू में है और उसे 102 डिग्री बुखार है।
डॉक्टरों ने बताया कि लड़की से वेंटीलेटर का सपोर्ट कम किया गया है उसे पूरी तरह से हटाया नहीं गया है। अच्छी तरह से सांस लेने के लिए उसे वेंटीलेटर पर रखना जरूरी है।
एक डॉक्टर ने बताया कि लड़की का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया गया। वह अंदर से काफी मजबूत है।
इसके पहले डाक्टरों ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। सोमवार को पीड़िता में आंतरिक रक्तस्राव के कुछ लक्षण थे, लेकिन सोमवार की 19,000 की तुलना में उसकी प्लेटलेट संख्या बढ़ कर 70,000 हो गई थी। किसी स्वस्थ व्यक्ति में सामान्य प्लेटलेट संख्या 1,50,000 प्रति माइक्रो लीटर रक्त होती है।
डाक्टरों का कहना है कि आंतरिक रक्तस्राव सेप्सिस की वजह से हो रहा है। सेप्सिस रक्त का गंभीर संक्रमण है। यह अंगों के नाकाम (ऑर्गन फेल्यर) की तरफ जा सकता है और जहां तक लड़की के स्वास्थ्य का मामला है यह ‘बड़ी चिंता’ का सबब बना है।
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 16:52