गैंगरेप : सुषमा ने की पीएम से बात, विशेष सत्र की मांग, Sushma Swaraj speaks to PM, demands special Parliament session

गैंगरेप : सुषमा ने की पीएम से बात, विशेष सत्र की मांग

गैंगरेप : सुषमा ने की पीएम से बात, विशेष सत्र की मांगज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की। सुषमा ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की ताकि अपराधियों को फांसी की सजा देने वाले कानून का निर्माण किया जा सके।

प्रधानमंत्री से अपनी बातचीत को साझा करते हुए सुषमा ने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने अभी प्रधानमंत्री से बात की है।’

उन्होंने आगे कहा,‘मैंने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की ताकि महिलाओं के खिलाफ एक कड़ा कानून बनाया जाए जो अपराधियों के लिए एक मिसाल हो।’

सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि वह उनकी सलाह पर विचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों का गुस्सा जायज है। सुषमा ने गैंगेरेप मामले के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा,‘मैंने हमेशा कहा है कि बलात्कारियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत विधेयक भी पेश किया है।’

First Published: Saturday, December 22, 2012, 18:14

comments powered by Disqus