गैंगेरप मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे : शिन्दे

गैंगेरप मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे : शिन्दे

गैंगेरप मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे : शिन्देनई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने शुक्रवार को यह आश्वासन दिया कि रविवार को हुए सामूहिक बलात्कार मामले में सरकार कडी कार्रवाई करेगी ।

शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने कडे उपाय किये हैं । हम और कडी कार्रवाई करेंगे । यह कहे जाने पर कि पीडिता की हालत खराब हो रही है, उन्होंने कहा कि वह पीडिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे ।

बलात्कार की इस घटना को लेकर देश भर में गुस्सा है । संसद में भी दो दिन सांसदों ने इस मुद्दे को उठाकर दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग की । कुछ सांसदों ने तो दोषियों को सजा ए मौत की मांग उठायी ।

लोकसभा और राज्यसभा में शिन्दे ने दो दिन लगातार अपनी ओर से वक्तव्य देते हुए मामले में की जा रही कार्रवाई से सदस्यों को अवगत कराया । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 16:49

comments powered by Disqus