Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 15:06
मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि देश के अगले राष्ट्रपति के लिये एक ‘गैर राजनीतिक’ उम्मीदवार ‘आदर्श’ पसंद हो सकता है जबकि उन्होंने इस बात का खंडन किया कि उनकी पार्टी ने पी ए संगमा को संभावित उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया है।
पवार ने यहां नवी मुंबई में लड़कियों के हॉस्टल का उद्घाटन करने के बाद कहा, अगले राष्ट्रपति के लिये संप्रग और राजग दोनों ही के पास अपनी पसंद का उम्मीदवार जिताने के लिये आवश्यक संख्याबल नहीं है। इसलिये मैं समझता हूं कि एक गैर राजनीतिक व्यक्ति एक आदर्श पसंद हो सकता है। पवार राकांपा द्वारा पार्टी के नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा को संभावित उम्मीदवार के रूप में नाम सुझाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, हमारे पास कुल 16 सांसद हैं और अपनी सीमायें जानते हैं। सभी राजनीतिक दलों को योग्यता के आधार पर एक सर्वमान्य उम्मीदवार तलाश करने के लिये एक बातचीत शुरू करनी चाहिये जिसका राजनीतिक आधार नहीं है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई महीने में खत्म हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 20:46