गैस त्रासदी पीड़ित देंगे पीएम आवास पर दस्तक

गैस त्रासदी पीड़ित देंगे पीएम आवास पर दस्तक

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 28 वर्ष पूर्व हुई गैस त्रासदी की बरसी पर पीड़ित तीन दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर दस्तक देकर अपना हक मांगेंगे। पीड़ितों की मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय में दायर सुधार याचिका में आंकड़े सुधारे जाएं और सभी प्रभावितों को समुचित मुआवजा दिया जाए।

गैस पीड़ितों के पांच संगठनों की अगुवाई में होने वाले इस प्रदर्शन का ब्योरा देते हुए भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन के सतीनाथ षडंगी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है कि वे उनकी मांगों पर विचार करें।

षडंगी ने बताया कि गैस त्रासदी से प्रभावित 94 फीसदी लोगों को सिर्फ 25 हजार रुपये का मुआवजा मिला है, जबकि उनका जीवन संकट में है। ये सभी स्थायी तौर पर प्रभावित हुए हैं, मगर इन्हें अस्थायी प्रभावित माना गया है। उनकी मांग है कि इन सभी का मुआवजा बढ़ाया जाए, साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में दायर सुधार याचिका में अंकित आंकड़ों में सुधार किया जाए।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्हें पत्र लिखा गया है और प्रधानमंत्री के पास चलने का अनुरोध किया गया है। पीड़ितों के संगठनों के प्रतिनिधि बालकृष्ण नामदेव, रशीदा बी, नवाब खां व साफरीन खां ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह हादसे के लिए जिम्मेदार कम्पनी यूनियन कार्बाइड से बतौर हर्जाना 44 हजार करोड़ रुपये की मांग करे। वर्तमान में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की ही मांग की गई है। पीड़ितों के संगठनों का कहना है कि 11 अमेरिकी नागरिकों की मौत पर ब्रिटिश कार्पोरेशन को 22 हजार करोड़ रुपये का दंड भरना पड़ा था, मगर भारत में हजारों लोगों की मौत पर सिर्फ साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की मांग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए भी पर्याप्त मुआवजे की मांग करनी चाहिए। पीड़ितों की इन्हीं मांगों को लेकर त्रासदी की 28वीं बरसी पर दिल्ली में प्रधानमंत्री के 7, रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर दस्तक दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 16:35

comments powered by Disqus