Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 09:59

नई दिल्ली: एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रूख किया।
कांडा ने गिरफ्तारी की आशंका के चलते रोहिणी अदालत परिसर स्थित एक जिला एवं सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत की मांग की। उनकी सहयोगी अरूणा चड्ढा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उनकी याचिका पर आज सुनवाई होगी है।
कांडा के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मीडिया के दबाव के चलते पुलिस इस तरह से काम कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने आत्महत्या पत्र में आरोप लगाया है कि कांडा और एमडीएलआर एयरलाइन की अधिकारी अरूणा द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही है। हालांकि, कांडा और चड्ढा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गीतिका को उत्तर पश्चिम दिल्ली स्थित अपने फ्लैट में पांच अगस्त को फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 09:59