गोपाल गांधी को उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाना चाहती है टीएमसी

गोपाल गांधी को उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाना चाहती है टीएमसी

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है।

सूत्रों के मुताबिक टीएमसी लोकसभा की पूर्व सदस्य और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी कृष्णा बोस का नाम भी उछाल सकती है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछली रात तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की थी और हामिद अंसारी के उप राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन मांगा।

बहरहाल इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि रेल मंत्री मुकुल रॉय उप राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के नाम के तौर पर शनिवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की बैठक में गांधी का नाम प्रस्तावित करेंगे। बनर्जी ने राय को शनिवार को संप्रग की बैठक में हिस्सा लेने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 23:57

comments powered by Disqus