गोल्डेन टेंपल में मत्था टेकने अमृतसर पहुंचे कैमरन

गोल्डेन टेंपल में मत्था टेकने अमृतसर पहुंचे कैमरन

गोल्डेन टेंपल में मत्था टेकने अमृतसर पहुंचे कैमरनअमृतसर: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग देखने आज सुबह यहां पहुंचे ।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अन्य हस्तियों ने उनकी अगवानी की । कैमरन स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद इसके पास ही स्थित ऐतिहासिक जलियांवाला बाग जाएंगे ।

ब्रिटिश राज में 1919 में जनरल डायर के आदेश पर जलियांवाला बाग में सैकड़ों लोगों को गोलियों से भून दिया गया था।

कैमरन के दौरे के मद्देनजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । अन्य बलों के साथ छह जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 11:07

comments powered by Disqus