गोवा में नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,3 मरे

गोवा में नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,3 मरे

पणजी: डाबोलिम नौसैनिक अड्डे पर आज उतरते समय एक चेतक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार दो अधिकारियों सहित नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया ‘हेलीकॉप्टर सुबह करीब दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिससे इसमें सवार तीनों कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं।’ प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर बेंगलूर से मुंबई जा रहा था। यहां स्थित ‘आईएनएस हंस’ नौसैनिक हवाईअड्डे पर वह ईंधन भरने के लिए उतर रहा था।

नौसेना के सूत्रों ने बताया कि जब हेलीकॉप्टर उतर रहा था तभी उसका रोटर टूट गया और हेलीकॉप्टर में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर हवाईपट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसकी वजह से हवाईअड्डे से यात्री विमानों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है।

इस साल नौसैनिक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह पहला मामला है। नौसेना फिलहाल पुराने हो चुके 60 से अधिक चेतक और चीता हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रही है। उनकी जगह दूसरे हेलीकॉप्टरों के उपयोग पर विचार किया जा रहा है। हाल ही में नौसेना ने विदेशी विक्रेताओं से दोहरे इंजन वाले 56 हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए निविदा जारी की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 13:00

comments powered by Disqus