Last Updated: Monday, October 24, 2011, 09:45
पणजी: विमान के सामने के शीशे में दरार आ जाने की वजह से किंगफिशर के बेंगलुरु जा रहे विमान को सोमवार को आपात स्थिति में गोवा में उतारना पड़ा। इस विमान में 100 यात्री सवार थे।
गोवा एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि पायलट के दरार देखे जाने के बाद ए320 को सुबह आठ बजकर दस मिनट पर यहां उतारना पड़ा। विमान मुंबई से बेंगलूर जा रहा था।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को बेंगलुरु भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा है कि फिलहाल गोवा एयरपोर्ट पर विमान को दुरूस्त किया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 15:22