गौड़ा मंत्रिपरिषद में 21 नये मंत्री - Zee News हिंदी

गौड़ा मंत्रिपरिषद में 21 नये मंत्री

हैदराबाद : कर्नाटक में डी.वी. सदानंद गौड़ा की मंत्रिपरिषद में 21 नये मंत्री शामिल किये गये हैं. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ये सभी मंत्री येदियुरप्पा सरकार में भी मंत्री थे. इनमें जगदीश शट्टर, वी. एस. आचार्य, आर अशोक, सी एम उदासी, शोभा करंदलाजे, बासवराज बोम्मई और एस सुरेश कुमार शामिल हैं. मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष के.एस. ईश्वरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा इस अवसर पर मौजूद थे.

चार दिन के लगातार प्रयत्न के बाद मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हुआ. जगदीश शेट्टर जो मुख्यमंत्री की रेस में विफल हुए थे वे उपमुख्यमंत्री का स्थान पाने में भी असफल रहे. पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों ने एकजुट होकर राज्य के विकास के लिए काम करने की बात की है. अभी मंत्रिमंडल में 11 और स्थान भरने हैं और विभागों का निर्णय होना बाकी है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा इसपर चर्चा के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 12:41

comments powered by Disqus