ग्रामीण इलाकों से पलायन कम हुआ: रमेश

ग्रामीण इलाकों से पलायन कम हुआ: रमेश

ग्रामीण इलाकों से पलायन कम हुआ: रमेशनई दिल्ली : ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजनाओं के कारण मुश्किलों के चलते होने वाले विस्थापनों में कमी आयी है।

मनरेगा के सकारात्मक प्रभाव का दावा करते हुए रमेश ने कहा कि बिहार से पंजाब की ओर विस्थापन में आयी कमी को दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

उन्होंने कहा कि ओड़िशा हो या बिहार, या फिर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, बेल्लरी क्षेत्र या महबूब नगर, जहां से सबसे ज्यादा विस्थापन हुआ करता था, सबमें कमी आयी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 09:08

comments powered by Disqus