‘ग्रीन सियाचिन’ फोटो राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

‘ग्रीन सियाचिन’ फोटो राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

जम्मू : भारतीय सेना द्वारा विश्व के सर्वाधिक उंचे और ठंडे युद्धस्थल सियाचिन ग्लेशियर में चलाए जा रहे ‘‘ ग्रीन सियाचिन’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण की एक तस्वीर को राष्ट्रीय फोटो पुरस्कार के लिए चुना गया है।

जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सेना के ग्रीन सियाचिन अभियान के तहत खींची गयी तस्वीरों की एलबम ‘‘ग्रीन इंडिया : एनवायरनमेंट स्टोरीज’’ से यह तस्वीर चुनी गयी है। जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) रक्षा एस एन आचार्य ने ये तस्वीरें खींची हैं। फोटो डिवीजन के निदेशक देबातोश सेनगुप्ता ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पेशेवर श्रेणी में इस तस्वीर का चयन किया है।

आचार्य ने कहा कि सेना ने ग्लेशियरों को बचाने और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए सियाचिन में वृक्षारोपण के लिए यह अभियान शुरू किया है। जवानों ने सियाचिन सेक्टर में 1,17,538 पौधे लगाए हैं। यह पुरस्कार मार्च में नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिए जाने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 17:44

comments powered by Disqus