Last Updated: Monday, November 28, 2011, 11:47
नई दिल्ली : उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव बना हुआ है और रेलवे ने सोमवार को राजधानी से छूटने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया।
उत्तर रेलवे के मुताबिक कोहरे के कारण आज जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें आगरा इंटर सिटी एक्सप्रेस, गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस और जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व की ओर से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित तकरीबन चार दर्जन ट्रेनें आज अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से राजधानी पहुंची।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 21:17