घने कोहरे से 10 उड़ाने रद हुईं - Zee News हिंदी

घने कोहरे से 10 उड़ाने रद हुईं

नई दिल्ली : घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 175 उड़ानें प्रभावित हुईं। करीब 144 उड़ानों में विलंब हुआ, जबकि 10 उड़ाने निरस्त की गईं। वहीं चार उड़ानों का मार्ग बदला गया। सुबह से ही हवाई अड्डा घने कोहरे में ढक गया। उड़ानों में पांच घंटे तक विलंब होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

 

अधिकारियों ने कहा कि देर रात करीब 1.30 बजे कोहरा बढ़ना शुरू हो गया और दृश्यता का स्तर घटकर 800 मीटर तक आ गई जिससे अधिकारियों को कम दृश्यता की प्रक्रिया लागू करने को बाध्य होना पड़ा। उन्होंने कहा कि तड़के दृश्यता का स्तर और घट गया जो सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच 75 से 100 मीटर के बीच रहा। इससे हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ।

 

हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक, चूंकि दृश्यता घटकर 125 मीटर से नीचे आ गई, कोई भी विमान उड़ान न भर सका। हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर से 150 मीटर की दृश्यता आवश्यक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 23:10

comments powered by Disqus