किराया नियंत्रण पर नियम लागू हो: जेटली

घर किराया नियंत्रण पर नियम लागू हो: जेटली

घर किराया नियंत्रण पर नियम लागू हो: जेटलीनई दिल्ली : भाजपा नेता अरूण जेटली ने दिल्ली में 17 वर्ष पुराने किराया नियंत्रण अधिनियम की वकालत करते हुए कहा कि किरायेदारों और मालिकों के बीच संतुलन कायम रखने के लिए इसे लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसा कानून होना चाहिए जो किरायेदार और मालिक दोनों के हितों का संतुलन रखे। उन्होंने कहा कि दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम 1995 को राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिली हुई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 10:42

comments powered by Disqus