Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 17:35
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के बाद घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की कवायद शुरू हो गई है. तेल कंपनियों के घाटे पर चर्चा के लिए मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक शुक्रवार को होगी. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी करेंगे. इस बैठक में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से सब्सिडी हटाने का मसला साफ हो जाएगा. बैठक में यह तय होने की उम्मीद है कि मेट्रो शहरों में एक परिवार को साल में सब्सिडी वाले कितने सिलेंडर दिए जाएं.
एक परिवार को साल में अधिक से अधिक चार से छह सिलेंडर सब्सिडी पर मुहैया कराने का प्रस्ताव है. इसके बाद जो भी सिलेंडर दिए जाएंगे उसकी पूरी कीमत ग्राहकों से ली जाए. जिन लोगों के पास कार अथवा दोपहिया वाहन या अपना घर हो या फिर उनका नाम आयकरदाताओं की सूची में शामिल हैं, ऐसे लोगों को रियायती दर पर रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति सीमित किए जाने का भी प्रस्ताव जीओएम ने किया है.
बैठक में इस बाबत अगर कोई फैसला होता है तो ग्राहकों को अतिरिक्त सिलेंडरों के लिए 395 रुपए की जगह 662 रुपए देने पड़ेंगे. फिलहाल सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर 267 रुपए की सब्सिडी दे रही है.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 23:05