घुसपैठ की कोशिश विफल, एक आतंकी ढेर

घुसपैठ की कोशिश विफल, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया और एक आतंकी को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तंगधार क्षेत्र में सैनिकों ने कल देर रात दो युवकों को सीमा पार से चोरी-छिपे घाटी में घुसने की कोशिश करते देखा।

आतंकियों को सैनिकों की ओर से चुनौती दी गई। इसके बाद हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ वाली जगह से एक एके 47 और तीन मैगजीन बरामद की गई हैं। इस घटना के साथ ही पिछले पांच दिनों में कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियानों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

कल हंदवाड़ा के हाफ्रूदा वन्य इलाके में घुसपैठ की एक कोशिश को सेना ने विफल कर दिया और पांच आतंकी मार गिराए थे। मंगलवार को मचील इलाके में चार घुसपैठी आतंकी मारे गए थे। एक आतंकी को कुपवाड़ा जिले के केरन क्षेत्र में सोमवार को मार गिराया गया था। केरन जिले में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पांच आतंकियों को 9 जुलाई को मार गिराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 14:32

comments powered by Disqus