Last Updated: Monday, April 29, 2013, 15:26

नई दिल्ली : लोकसभा में सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर चिंता जाहिर की और संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
सपा प्रमुख मुलायम ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर इस दिशा में कुछ नहीं करने का आरोप लगाया।
चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए मुलायम ने सदन में शून्यकाल में कहा कि हम पिछले आठ साल से चेतावनी देते आ रहे हैं कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कह रही है कि वह सभी घुसपैठियों को खदेड़ने को तैयार है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
मुलायम ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की आगामी चीन यात्रा का विरोध करते हुए सवालिया अंदाज में कहा कि विदेश मंत्री किसलिए वहां जा रहे हैं ? खुर्शीद अगले महीने चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग की भारत यात्रा की तैयारियों के संबंध में नौ मई को बीजिंग की यात्रा पर जाने वाले हैं।
कोल ब्लाक आवंटन मुद्दे को लेकर आसन के समक्ष भाजपा सदस्यों की नारेबाजी और शोरशराबे के बीच मुलायम ने कहा कि वह कई बार प्रधानमंत्री मनमेाहन सिंह और रक्षा मंत्री ए के एंटनी के साथ यह मसला उठा चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
सपा नेता ने कहा कि जब सेना प्रमुख खुद यह कह रहे हैं कि सैनिक जवाब देने के लिए तैयार हैं , तो सरकार इसका आदेश क्यों नहीं दे रही है ? चीन ने 1962 में हमारी बेइज्जती की। वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी बेइज्जती कर रहे हैं। बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब तथा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने मुलायम की बातों का समर्थन किया।
चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख के दौलत बेग ओलदेई इलाके में भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर तक आकर शिविर लगाए जाने की 16 अप्रैल की घटना पर मुलायम ने प्रधानमंत्री से सदन में बयान दिए जाने की भी मांग की।
सपा प्रमुख ने कहा कि 1962 के युद्ध के बाद यह फैसला किया गया था कि जब तक चीन हमारी एक एक इंच जमीन से वापस नहीं चला जाता, हम उनके साथ कोई बातचीत नहीं करेंगे लेकिन अब एक मंत्री विचार विमर्श के लिए चीन जा रहे हैं।
हालात के बारे में सदन को सूचित किए जाने की मांग करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि सरकार ने घुसपैठ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि बड़े दुखी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि आसन तक ने सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश नहीं दिया। वह चाहते थे कि इस गंभीर मसले पर आसन हस्तक्षेप करे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 14:48