Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 17:06
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूस की कथित पेशकश के मामले में मंगलवार को एक ऑडियो टेप प्राप्त किया, जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह और एक अन्य व्यक्ति के बीच कथित बातचीत है। सीबीआई को रक्षा मंत्रालय की ओर से मामले की जांच करने को कहा गया है।
सीबीआई सूत्रों ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि यह टेप सीबीआई के पास कैसे पहुंचे, लेकिन कहा कि जब तक टेप की सच्चाई और प्रमाणिकता साबित नहीं हो जाती इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इन टेपों में कथित रूप से जनरल सिंह और अन्य अधिकारी के बीच बातचीत है तथा इसमें जनरल सिंह चिल्ला रहे हैं। हालांकि सूत्रों ने कहा कि टेपों में आवाजें अभी प्रमाणित नहीं हुई हैं, इसलिए उनकी सच्चाई के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
इस बीच एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय से अन्य विस्तृत जानकारियां जैसे गवाहों की सूची और अन्य दस्तावेजों के साथ ही जनरल सिंह की ओर से शिकायत उपलब्ध कराने को कहा है जिसके बाद वह इस मामले में अपनी जांच शुरू करेगी। जारी सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने यहां कहा कि अभी तक रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई औपचारिक शिकायत या अन्य कोई सहायक सामग्री नहीं मिली है। सीबीआई ने इस मामले में अभी तक औपचारिक जांच दर्ज नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें मामले की जांच करने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है और इसे तय प्रक्रिया के तहत संसाधित किया गया है।
जनरल सिंह ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि एक लॉबिस्ट ने उन्हें वाहनों के एक सौदे को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने रक्षा मंत्री एके एंटनी को दे दी थी। इसके बाद मंत्रालय ने सेनाध्यक्ष की ओर से लगाये गए आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 09:04