Last Updated: Friday, April 26, 2013, 13:20

नई दिल्ली : 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से पीसी चाको को हटाने और पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले समेत कई मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में हंगामे के कारण आज भी प्रश्नकाल नहीं हो सका।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, बीजद सदस्य ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए।
अन्नाद्रमुक के सदस्य एक अंग्रेजी समाचार पत्र की प्रति दिखा रहे थे जिसमें जेपीसी के आधे सदस्यों की पीसी चाको को अध्यक्ष पद से हटाने संबंधी मांग की खबर छपी है। वाममोर्चा सदस्य भी अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पश्चिम बंगाल में सारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों का पैसा लौटाने की मांग करने लगे।
कल्याण बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई सदस्य भी आसन के समक्ष चिटफंड को बंद करने और इस घोटाले में कथित रूप से शामिल केंद्रीय मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भाजपा सदस्य आसन के पास आकर चाको को जेपीसी अध्यक्ष पद से हटाने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्हें चीन का मुद्दा उठाते देखा गया। तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के विषय को उठा रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, `तेलंगाना विधेयक पेश करो।’ अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया और एक प्रश्न भी लिया, लेकिन शोर शराबा नहीं रूकने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
दोपहर 12 बजे भी सदन में यही नजारा रहा और पीठासीन सभापति गिरिजा व्यास ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक अब सोमवार को होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 13:20