Last Updated: Monday, April 29, 2013, 15:36

नई दिल्ली : टूजी मामले में संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट को खारिज किए जाने की विपक्षी सदस्यों की मांग के बीच जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने सोमवार को कहा कि वह असहमति पत्रों के रूप में सदस्यों के संशोधन लेने को तैयार हैं लेकिन रिपोर्ट की विषयवस्तु नहीं बदली जाएगी।
चाको ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं सभी (10) अध्यायों पर विस्तृत चर्चा चाहता हूं। विषयवस्तु नहीं बदली जा सकती। विपक्ष की मांगों को असहमति पत्रों के रूप में लिया जा सकता है। पहले ये दोनों (मसौदा रिपोर्ट और असहमति पत्र) पेश किए जाएं ताकि संसद को दोनों विचार पता चलें। उन्होंने कहा कि जेपीसी के 15 सदस्यों की उन्हें हटाने की मांग के बाद वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलने गये थे ताकि समिति की बैठक बुलाने पर स्पष्टता हो सके।
चाको ने कहा कि मैंने स्पीकर से मुलाकात की थी। मैं आज ही बैठक की अगली तारीख घोषित करुंगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि अगली बैठक 2 या 3 मई को हो सकती है। चाको ने रिपोर्ट के मसौदे के विवादास्पद पहलुओं में संशोधन पर विचार करने पर भी सहमति जताई थी। इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दी गई है। उन्होंने कहा था कि संशोधनों पर तब विचार किया जा सकता है जब विपक्षी सदस्य चर्चा के जरिये मसौदा रिपोर्ट में किसी तरह की त्रुटि के बारे में उन्हें समझा सकें और राजनीति नहीं करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 15:36