चार तिथियों पर होगी ऑनलाइन एआईईईई - Zee News हिंदी

चार तिथियों पर होगी ऑनलाइन एआईईईई

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफआई आदि प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (एआईईईई) का ऑनलाइन मोड चार तिथियों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा आयोजित कर रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने पहले ही 7 से 26 मई के बीच ऑनलाइन टेस्ट कराने की घोषणा की थी। अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीबीएसई ने इसके लिए चार तिथियां जारी की हैं, जिसमें एग्जाम का विकल्प अभ्यर्थी चुन सकते हैं।

 

एआईईईई के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। ऑनलाइन टेस्ट को प्रोत्साहित करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क में तो छूट दी ही गई, करेक्शन के दौरान भी ऑफलाइन से ऑनलाइन टेस्ट मोड चुनने की स्वतंत्रता दी गई थी। ऑनलाइन टेस्ट 22 शहरों में 7 मई, 12 मई, 19 मई एवं 26 मई को होगा। ऑनलाइन सेंटर में राजधानी भी शामिल हैं।

 

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे 17 से 31 जनवरी के मध्य सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर चार तिथियों में कोई एक तिथि अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। जिस शहर में ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जा रहा है, वहां सीबीएसई ने ऑफलाइन टेस्ट का सेंटर नहीं बनाया है। हालांकि अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए सीबीएसई ने कहा है कि अभ्यर्थी जिस शहर में एआईईईई ऑनलाइन देंगे उसी शहर में उनके लिए बीआर्क की भी ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

बीआर्क एवं बीटेक का ऑफलाइन टेस्ट 29 अप्रैल को होगा। ऑनलाइन टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों को भी सीबीएसई प्रश्नपत्र की प्रति ई-मेल से उपलब्ध कराएगी। एआईईईई के माध्यम से एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सीएफआई, सेल्फ फाइनेंस तकनीकी कॉलेजों की बीटेक एवं बीआर्क की 35000 से अधिक सीटों पर दाखिले होने हैं। इसमें एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं सीएफआई में 19 हजार सीटें, जबकि स्ववित्तपोषित संस्थानों की लगभग 16 हजार सीटें शामिल हैं।

 

 

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 09:15

comments powered by Disqus