चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे बिडेन

चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे बिडेन

चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे बिडेन नई दिल्ली : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। वह अपनी पत्नी जिल बिडेन के साथ यहां पहुंचे हैं। पालम स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर विदेश सचिव रंजन मथाई ने उनकी अगवानी की। बिडेन की यह यात्रा एक माह के भीतर अमेरिका की ओर से दूसरी उच्च स्तरीय भारत यात्रा है।

उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है। पिछले महीने 23-25 जून को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी यहां पहुंचे हुए थे।

अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह बिडेन की पहली भारत यात्रा है। समझा जा रहा है कि बिडेन की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सितंबर में होने वाली अमेरिका यात्रा के लिए पृष्ठभूमि तैयार की जाएगी।

बिडेन मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं। समझा जाता है कि उनके बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा, ऊर्जा, परमाणु एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बिडेन ने कहा है कि वह द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, जो इस साल 100 डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।

अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को वह गांधी स्मृति संग्रहालय जाएंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अतिरिक्त वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। मंगलवार को वह उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से हैदराबाद हाउस में आयोजित रात्रिभोज में भी हिस्सा लेंगे।

बिडेन मंगलवार को ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह व्यवसायियों एवं छात्रों को संबोधित करेंगे। वह गुरुवार को सिंगापुर रवाना हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 21:08

comments powered by Disqus