Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 13:19
नई दिल्ली : देश के चार और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पर्यटकों के लिए ‘वीजा ऑन अराइवल’ सुविधा उपलब्ध होगी। पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने तिरूवनंतपुरम, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी ‘वीजा ऑन अराइवल’ सुविधा उपलब्ध कराने की हरी झंडी दे दी है। यह 15 अगस्त से प्रभावी होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 13:19