Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 11:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दोनों पक्षों से कहा है कि वे दोनों आपस में विचार कर लें और अगर वे सहमत हों, तो इस मामले में जज को बदला जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो मामले को हाईकोर्ट में भी शिफ्ट किया जा सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 6 अगस्त को होगी।
गौरतलब है कि रांची में चारा घोटाला मामले में सुनवाई हो रही है, लेकिन आरोपी लालू यादव ने जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी जिसपर कोर्ट ने उन्हें राहत भी दे दी।
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 11:24