चिदंबरम और कांग्रेस मोदीफोबिया से ग्रसित: बीजेपी-Chidambaram and Congress suffering fromModifobia: BJP

चिदंबरम और कांग्रेस मोदीफोबिया से ग्रसित: बीजेपी

चिदंबरम और कांग्रेस मोदीफोबिया से ग्रसित: बीजेपीनई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को अत्यधिक विघटनकारी व्यक्ति बताने संबंधी वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए बीजेपी ने सोमवार को कहा कि चिदंबरम सहित कांग्रेस पार्टी के नेता ‘मोदीफोबिया’ से ग्रसित हैं जिनका ‘साइको एनालिसिस’ कराये जाने की जरूरत है।

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा कि सवाल केंद्र सरकार के शासन में खामियों, भ्रष्टाचार और घोटालों का है। जब ऐसे विषय सामने आते है तब कांग्रेस हमारी पार्टी में व्यक्ति विशेष (नरेन्द्र मोदी) को लेकर इस तरह के बयान देती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा नेता देश में बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि जनता सभी कुछ समझती है और इस तरह की भाषा और शैली का इस्तेमाल करने वाले का चेहरा जनता के समक्ष आ गया है।

लेखी ने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार भ्रष्टाचार पर एक के बाद एक शतक लगाती जा रही है और भ्रष्टाचार पर उसका ‘रनरेट’ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चिदंबरम सहित कांग्रेस के नेता मोदीफोबिया से ग्रसित हो गए है और इनका साइको एनालिसिस कराने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी को अत्यधिक विघटनकारी व्यक्ति बताते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भाजपा ने अपना रंग नहीं बदला है और अगले लोकसभा चुनाव में भी जनता उसे अस्वीकार कर देगी, क्योंकि वह उस विचार का प्रतिनिधित्व करती है जो धर्मनिरपेक्षता और समावेश के खिलाफ है।

चिदंबरम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह समान नागरिक संहिता, अयोध्या और अनुच्छेद 370 समाप्त करने जैसे विघटनकारी मुद्दों को फिर से उछाल रही है और चुनाव के दौरान जनता इस बात का ध्यान रखेगी। बहरहाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उत्तराखंड में राहत कार्य के बारे में मीडिया में सामने आ रहे दावों पर गुजरात के मुख्यमंत्री को निशाना बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि डम्बो (गूंगा-बहरा), स्कैम्बो (घोटाला करने वाला) बनने से तो अच्छा है कि रैम्बो बना जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिहार के लोग आपदा से जूझ रहे हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे रहे है। लोग सब कुछ देख और समझ रहे हैं। गौरतलब है कि भारी बारिश से तबाह उत्तराखंड से दो दिन में 15000 गुजरातियों को सुरक्षित निकालने के मोदी के कथित दावे के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं रैम्बो नहीं हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 18:47

comments powered by Disqus