चिदंबरम की जांच नहीं करेंगे : सीबीआई - Zee News हिंदी

चिदंबरम की जांच नहीं करेंगे : सीबीआई




नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सीबीआई ने टूजी घोटाले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम की भूमिका की जांच करने से साफ शब्दों में इनकार कर दिया. सीबीआई ने यह भी कहा कि वह एक स्वायत्त एजेंसी है और उसे कोई यह नहीं कह सकता कि किस बात की जांच करनी है और किस बात की नहीं. जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी का मानना है कि वित्त मंत्रालय के नोट में कुछ खास नहीं है.

सीबीआई के मुताबिक अगर इस मौके पर चिदंबरम की या अन्य किसी की भूमिका की जांच शुरू की गई तो टूजी मामला लटक जाएगा जिसका प्रभाव इस मामले के दूसरे आरोपियों पर पड़ेगा. इसी आधार पर सीबीआई ने चिदंबरम की भूमिका की जांच करने से साफ इनकार कर दिया. गौर हो कि शीर्ष कोर्ट में अभी इस मामले की सुनवाई चल रही है. दो दिन पहले टूजी मामले में बाकी अन्‍य आरोपियों पर भी आरोप तय करने के लिए अर्जी दे रखी है.

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 19:35

comments powered by Disqus