Last Updated: Friday, December 16, 2011, 13:10
नई दिल्ली : भाजपा ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम की इस दलील को मानने से इंकार कर दिया है कि उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर एक पूर्व मुवक्किल की मदद करने का आरोप गलत है। भाजपा का कहना है कि मिलीभगत साबित हो चुकी है और चिदंबरम कोई स्पष्टीकरण देने में विफल रहे हैं। बचाव का उनके पास कोई रास्ता नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जिन लोगों के लिए चिदंबरम बतौर वकील अदालतों में पेश हुए हैं, उन्हें सरकार से उनके मामले में मदद मिली है और अभी भी मंत्री कह रहे हैं कि उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
उन्होंने कहा कि चिदंबरम के मंत्रालय में ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने चिदंबरम के पूर्व मुवक्किल के खिलाफ आरोपों को समाप्त किए जाने की दिशा में काफी सक्रियता से काम किया। रूडी ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार कुछ समझ नहीं पा रही है और उसके मंत्रियों के पास ही उनकी गलतियों का स्पष्टीकरण नहीं है।
विपक्ष ने जोर देकर कहा कि चिदंबरम के पास बचाव का कोई रास्ता नहीं है और संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जबर्दस्त हंगामा हो रहा है। रूडी ने कहा कि चिदंबरम की मिलीभगत साबित हो चुकी है। वह खुद को पाक साफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि चिदंबरम ने आज बयान जारी कर कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप सरासर गलत हैं। मेरा फिलहाल किसी भी मामले से कोई लेना देना नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 18:43