Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 04:59
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: 2जी मामले में कांग्रेस ने खुलकर केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम का समर्थन किया है. कांग्रेस ने गुरुवार को दिए बयान में कहा है कि कांग्रेस को चिदंबरम की निष्ठा पर कोई संदेह नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चिदंबरम की निष्ठा पर संदेह करने का तो कोई सवाल नहीं उठता. सिंघवी ने कहा कि मामला अदालत में है इसलिए इसपर वह ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि जब यह मामला अदालत में है तो उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग अदालत के फैसले का इंतजार करने की बजाय किसी पर बिनावजह कीचड़ उछाड़ने में लगे है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम पर लगे आरोप दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा किसी साजिश के तहत किया लगता है.
दरअसल 25 मार्च 2011 को पीएमओ को भेजे गए वित्त मंत्रालय के एक अफसर के नोट के सामने आने से पी चिदंबरम आरोपों के घेरे में आ गए हैं. 14 पन्नों के इस नोट में जेल में बंद पूर्व टेलिकाम मंत्री ए राजा के फैसलों के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि चिदंबरम इन फैसलों को रोक सकते थे.
नोट में लिखा है कि 2-जी के बारे में फैसले राजा के अपने नहीं हैं चिदंबरम और राजा ने मिलकर लिए थे और वित्त मंत्री की हैसियत से अगर चिदंबरम जोर देते तो नीलामी हो सकती थी. इस नोट को सुब्रह्ण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया है.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 15:23