चिदंबरम केस में सुनवाई 4 फरवरी को - Zee News हिंदी

चिदंबरम केस में सुनवाई 4 फरवरी को

नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में गृह मंत्री पी चिदंबरम को सह आरोपी बनाया जाएगा या नहीं, इस पर शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट अदालत ने फैसला 4 फरवरी तक टाल दिया है।

 

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत में शनिवार को चिदंबरम को टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सहआरोपी बनाए जाने वाली अर्जी पर सुनवाई होनी थी।

 

अगर याचिकाकर्ता की दलील मंजूर कर ली जाती है तो चिदंबरम की मुश्किल बढ़ सकती हैं। याचिकाकर्ता ने इससे पहले चिदंबरम के खिलाफ अदालत में सबूत के तौर पर अट्ठाईस दस्तावेज पेश किए हैं, जिनमें से कोर्ट ने तीन को अहम माना है।

 

कोर्ट में सबूत के दौर पर पेश किए गए तीन दस्तावेज हैं- चिदंबरम की प्रधानमंत्री और ए राजा को लिखी गई चिट्ठियां, 25 मार्च 2011 का वित्त मंत्रालय का लिखा गया नोट, जिसमें ये कहा गया था कि अगर तत्कालिन वित्त मंत्री चिदंबरम चाहते तो टू जी घोटाले को रोका जा सकता है और चिदंबरम को सचिवों की लिखी गई चिट्ठी जिसमें स्पेक्ट्रम की कीमत का जिक्र किया गया था।

 

इस मामले के याचिकाकर्ता का दावा है कि टू जी घोटाले के लिए जितने दोषी पूर्व संचार मंत्री ए राजा हैं उतने ही गृह मंत्री पी चिदंबरम भी हैं, लिहाजा उन्हें भी सह आरोपी बनाया जाए।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:02

comments powered by Disqus