Last Updated: Monday, September 26, 2011, 08:01
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है. सोमवार को ए राजा के वकील ने केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर संगीन आरोप लगाए हैं.
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के वकील ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में चिदंबरम को गवाही के लिए बुलाए जाने की मांग की. अदालत में सुनवाई के दौरान राजा के वकील ने कहा कि स्पेक्ट्रम की कीमत चिदंबरम की मंजूरी से तय हुई थी. उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम के दाम वर्ष 2001 की कीमत तय करने पर चिदंबरम भी राजी हुए थे.
2जी स्पेक्ट्रम मामले में ए राजा सहित कई आरोपी फिलहाल जेल में है.
2 जी घोटाले में फंसे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने सोमवार को अदालत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई की गलतियों को सही ठहराने के लिए उन्हें जेल में रखा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह गलत है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के चलते सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
First Published: Monday, September 26, 2011, 15:20