Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 14:49

नई दिल्ली : पिछले लोकसभा चुनाव में गृह मंत्री पी. चिदंबरम के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को मद्रास हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने से इंकार किए जाने पर भाजपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।
पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहां कहा, ‘चिदंबरम को बहुत पहले इस्तीफा दे देना चाहिए था। चिदंबरम के खिलाफ काफी सुबूत होने के बावजूद प्रधानमंत्री उन्हें नहीं हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद तो प्रधानमंत्री को चिदंबरम से मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को कहना चाहिए।
गडकरी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वह चिदंबरम को तुरंत अपने कैबिनेट से हटाएं, क्योंकि गृह मंत्री के पास अब अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं रह गया है। हाईकोर्ट के फैसले के बहाने चिदंबरम के साथ प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी भाजपा प्रमुख ने निशाना बनाया। उन्होंने कहा, सिंह और सोनिया दोनों भ्रष्टाचार से लड़ने की दुहाई देते हैं लेकिन उनके कार्य इसकी गवाही नहीं देते।
गडकरी ने कहा, चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का मतलब है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त कर रही है। उन्होंने सवाल किए, ‘सोनिया गांधी चिदंबरम का बचाव क्यों कर रही हैं? कांग्रेस उनके भ्रष्टाचार को बर्दाश्त क्यों कर रही है? सोनिया जी ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार को कतई सहन नहीं करेंगी। मैं उन्हें उनके इस दावे की याद दिलाना चाहता हूं। देश इस बारे में स्पष्टीकरण चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 14:49