Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 10:57
हैदराबाद : एक पूर्व मुवक्किल का पक्ष लेने के आरोप के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को निश्चित तौर पर इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि यह ‘कार्यालय के दुरूपयोग का स्पष्ट’ मामला है।
संवाददाताओं से बातचीत में नायडू ने कहा, ‘चिदंबरम को जाना चाहिए। एक कारोबारी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई को खत्म करने में उन्होंने अपने कार्यालय का निश्चित तौर पर दुरूपयोग किया, जो उनके मुवक्किल रह चुके हैं।’ उन्होंने केंद्र सरकार के दावों को खारिज कर दिया कि चिदंबरम को यह जानकारी नहीं थी कि गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने पत्र लिखा था।
उन्होंने सवाल उठाया कि बिना मंत्री की जानकारी के एक अधिकारी कैसे पत्र लिख सकता है। नायडू ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के साथ ही चिदंबरम भी इस मामले पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 23:41