Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 15:43
नई दिल्ली : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत भूषण पर बुधवार को उनके चैंबर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
चिदंबरम ने शाम में यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं इस हमले की कडे शब्दों में निंदा करता हूं। सुप्रीम कोर्ट के पास भूषण पर उनके चैंबर में दो लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि यह घटना इस लिहाज से और भी निंदनीय है कि हमला सुप्रीम कोर्ट के एक प्रतिष्ठित वकील पर किया गया है। चिदंबरम ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है ।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 21:13