Last Updated: Friday, May 11, 2012, 07:44
नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा, एयरसेल मैक्सिम सौदे को लेकर अपने परिवार पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में कल लोकसभा में दिए गए बयान पर सरकार आज राज्यसभा में स्पष्टीकरण देगी। संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को यह बात उच्च सदन में विपक्ष के नेता और भाजपा के अरूण जेटली तथा इसी पार्टी के प्रकाश जावड़ेकर द्वारा दिए गए नोटिसों के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि आज दोपहर बारह बजे के बाद सरकार की ओर से गृह मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण दिया जा सकता है।
सदन की बैठक शुरू होने पर जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि सदन को मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण मांगने का विशेषाधिकार है और जब तक वह स्पष्टीकरण नहीं देंगे, हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों तथा अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया।
इस पर शुक्ला ने कहा कि स्पष्टीकरण दोपहर बारह बजे के बाद दिया जा सकता है और अभी प्रश्नकाल चलने देना चाहिए। शुक्ला के यह कहने पर भाजपा और अन्नाद्रमुक सदस्यों ने संतुष्टि जताई और प्रश्नकाल शुरू हो गया। आज संसद में भाजपा और अन्नाद्रमुक सदस्यों ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे के बारे में कल सदन में चिदंबरम के बयान का विषय उठाया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि कल चिदंबरम ने सदन में अपनी बात नहीं रखी बल्कि अपने पुत्र का बयान पढ़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 13:14