Last Updated: Monday, March 12, 2012, 15:46
नई दिल्ली : इजरायल
के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अमिदरोर ने सोमवार को गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने यहां कुछ दिन पहले इस्राइली महिला राजनयिक पर हुए आतंकवादी हमले की जांच में हुई प्रगति पर चिदंबरम से बातचीत की।
सूत्रों ने कहा कि अमिदरोर और चिदंबरम की बातचीत करीब 50 मिनट तक चली और समझा जाता है कि इस दौरान दोनों ने मामले के अनेक पहलुओं एवं दोनों देशों से जुड़े अन्य मुद्दों पर बात की। अमिदरोर और चिदंबरम दोनों ने ही बैठक में हुई बातचीत के बारे में कुछ नहीं बताया। 13 फरवरी को हुए हमले के सिलसिले में हाल ही में यहां एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी हमले में ताल येहोशुआ.कोरेन गंभीर रूप से घायल हो गयीं थीं।
पत्रकार सैयद मोहम्मद काजमी एक ईरानी समाचार एजेंसी के लिए लिखता था और अकसर पश्चिम एशिया के दौरे पर जाता था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गृहमंत्री ने आतंकवादी हमले की तफ्तीश के संबंध में कितनी जानकारी अमिदरोर से साझा की। मामले की जांच अभी जारी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 21:16