Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 18:08

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री बनाए जाने की संभावना को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर चुटकी लेते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने आज कहा कि चिदम्बरम ‘इमरजेंसी रिजर्व’ में हैं।
लालू ने लोकसभा में वर्ष 2013-14 के आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि संप्रग सरकार के वित्त मंत्री बहुत काबिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे जो आज प्रधानमंत्री हैं। एक वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी थे जिन्हें देश का राष्ट्रपति बनाया गया है।
चिदम्बरम को जरूरत पड़ने की सूरत में प्रधानमंत्री बनाए जाने की संभावना को लेकर आ रही रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘ एक वित्त मंत्री चिदम्बरम हैं जो इमरजेंसी रिजर्व में हैं।’ उनकी इस बात पर चिदम्बरम भी मंद-मंद मुस्कुराते देखे गए।
लालू ने विपक्षी भाजपा से मुखातिब होते हुए कहा कि एक राजग सरकार के वित्त मंत्री थे जसवंत सिंह, जिन्हें भाजपा ने पार्टी से ही निकाल दिया था। दूसरे राजग के वित्त मंत्री थे यशवंत सिन्हा, उन पर भी तलवार लटक रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 18:08