चिदम्बरम इस्तीफा नहीं देंगे : मनमोहन - Zee News हिंदी

चिदम्बरम इस्तीफा नहीं देंगे : मनमोहन

संयुक्त राष्ट्र : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2 जी मुद्दे पर गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दी और स्पष्ट कर दिया कि वह अपने कैबिनेट के सभी सहकर्मियों का बचाव करेंगे. न्यूयॉर्क में कल वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ बैठक करने से पहले सिंह ने यह भी कहा कि विपक्ष की मांग में कुछ भी ‘असमान्य’ नहीं है और जोर देकर कहा कि इस बारे में उनके चिंतित होने का कोई सवाल नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष का काम सत्तारूढ दल का विरोध करना है. प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए वित्त मंत्रालय के 2 जी ‘नोट’ के मद्देनजर चिदंबरम के इस्तीफे की जबरदस्त मांग पर सिंह से टिप्पणी करने को कहा गया था. इस ‘नोट’ ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. इसमें कहा गया है कि 2 जी घोटाला रोका जा सकता था बशर्ते कि उस वक्त चिदंबरम के नेतृत्व वाले वित्त मंत्रालय ने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 2001 की कीमत की बजाय नीलामी का मार्ग चुना होता.

यह पूछे जाने पर क्या वह विपक्ष की मांग को लेकर परेशान हैं, सिंह ने इसका नकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे क्यों परेशान होना चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह चिदंबरम की तरह मुखर्जी का समर्थन करेंगे, सिंह ने कहा, ‘बेशक यह सभी मेरे मंत्री हैं. मुझे लगता है कि मंत्रियों को मेरा पूरा विश्वास प्राप्त है.’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है. वैश्विक आर्थिक संकट है. वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष विश्व बैंक की बैठक में थे इसलिए वह मुझे बताना चाहेंगे. इन सबमें कुछ भी असमान्य नहीं है.’ मुखर्जी रविवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. चिदंबरम के बारे में हालिया विवाद के मद्देनजर सिंह और मुखर्जी के बीच पूरे 2 जी मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 24, 2011, 23:55

comments powered by Disqus