चीन के नए प्रधानमंत्री ने मनमोहन से बात की

चीन के नए प्रधानमंत्री ने मनमोहन से बात की

नई दिल्ली : डरबन में इस माह के आखिर में ब्रिक्स सम्मेलन के बहाने होने वाली मुलाकात से पहले चीन के नए प्रधानमंत्री ली केचियांग ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शुक्रवार को बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

एक अधिकृत सूत्र ने बताया कि मनमोहन सिंह ने ली को नई जिम्मेदारी संभालने की बधाई दी और भारत व चीन के बीच रिश्तों के पूर्ण सामथ्र्य का अहसास कराने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष जताया और यह भरोसा व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में वे इसका और विस्तार करेंगे। ली ने मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया और भारत और चीन के बीच संबंधों के महत्व को स्वीकारा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 23:20

comments powered by Disqus