'चीन के साथ द्वेष की कोई वजह नहीं' - Zee News हिंदी

'चीन के साथ द्वेष की कोई वजह नहीं'

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ भारत का व्यापार बढ रहा है और पडोसी देश से द्वेष रखने की कोई वजह नहीं है ।

 

चिदंबरम ने सातवें पूर्वोत्तर व्यापार शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत और चीन दो बडे देश हैं और हमें चीन से प्रतिस्पर्धा में डरना नहीं चाहिए । उससे द्वेष रखने की कोई वजह नहीं है । हमें चीन से बराबरी करने का प्रयास करना चाहिए ।

 

उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ वगो’ में खबरें आती हैं कि भारत और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा बढ रही है लेकिन सच्चाई यह है कि भारत और चीन के बीच व्यापार काफी बढा है और चीन भारत का एकमात्र सबसे बडा कारोबारी साझेदार बन गया है ।

 

गृह मंत्री ने कहा कि एक प्रतिस्पर्धी के रूप में चीन हमें बराबरी के साथ प्रतिस्पर्धा की चुनौती देता है । उन्होंने कहा कि अगर चीन विश्वस्तरीय सडकें बना सकता है तो भारत को भी ऐसी सडकें बनाने में सक्षम होना चाहिए। यदि चीन तिब्बत तक विश्वस्तरीय रेल लाइनें बिछाता है तो भारत को भी पूर्वोत्तर राज्यों में विश्वस्तरीय रेल लाइनें बनानी चाहिए ।

 

चिदंबरम ने कहा कि आज भारत के अपने तीन पडोसी देशों बांग्लादेश, म्यांमार और चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं । इन तीनों ही देशों की सीमाएं पूर्वोत्तर राज्यों से लगती हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 15:25

comments powered by Disqus